March 29, 2023 |

Breaking News

चंबाराजनीतिस्वास्थ्य विभागहिमाचल प्रदेश

प्रदेश के इस न्यूरो सर्जन विधायक ने सरकार से मांगी निशुल्क ऑपरेशन की इजाजत…..

चंबा, 31 जनवरी (DHN24×7) : विधानसभा चुनाव-2022 में पहली बार जीतकर विधायक बने एक डाक्टर ने अब निःशुल्क प्रैक्टिस की इजाजत मांगी है। चंबा जिले के भरमौर से चुनाव जीतने वाले डा. जनक राज बिना वेतन-भत्ते लिए न्यूरो सर्जरी के मरीजों को सेवाएं देना चाहते हैं। बता दें कि डा. जनकराज न्यूरो सर्जरी में स्पेशलिस्ट हैं और आईजीएमसी में कई सर्जरी कर चुके हैं। पूर्व जयराम सरकार के दौरान आईजीएमसी में वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक का पद भी डा. जनकराज संभाल चुके हैं। विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्य सरकार ने 19 अक्तूबर को इनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। तब यह आईजीएमसी के अटल इंस्टिच्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशलिटी चमियाना में न्यूरो सर्जरी विभाग में प्रोफेसर थे। इसके बाद चंबा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र से यह विधानसभा चुनाव लड़े और जीत गए।

डा. जनक राज ने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी को हराया था। लेकिन अब विधायक बनने के बाद उन्होंने बिना पैसे लिए मरीजों के ऑपरेशन करने की परमिशन मांगी है। यह आवेदन मुख्य सचिव को मिला है और इस पर सरकार ने स्वास्थ्य विभाग से राय मांगी है। डा. जनक राज ने बताया कि वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मिलेंगे। उनसे अपनी डिग्रियों का इस्तेमाल करना चाहते हैं। वह सरकार से बिना पैसे लिए मरीजों की सेवा करना चाहते हैं। सरकार जो उचित समझे मेडिकल कॉलेज चंबा या टांडा मेडिकल कॉलेज में ये सेवाएं देने के लिए उन्हें अनुमति दे सकती है। 

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close