प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर रैली के लिए यह रहेगा ट्रैफिक प्लान, पुलिस ने दिशा निर्देश किए जारी….

शिमला/बिलासपुर, 04 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश की जनता को 3650 करोड़ की सौगात देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के कोठीपुरा स्थित एम्स अस्पताल का उद्घाटन करने जा रहे हैं इसके उपरांत प्रधानमंत्री बिलासपुर के लुहणु मैदान में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस को लेकर बिलासपुर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। जानकारी देते हुए एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने लोगों से कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को बिलासपुर दौरे पर रहेंगे. उन्होंने रैली में आने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी- अपनी गाड़ियों/बसों के फ्रंट शीशे पर अपने जिला का नाम व वाहन चालक का मोबाइल नंबर बड़े-बड़े व साफ शब्दों में लिखें। ताकि इस दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना लोगों व पुलिस को ना करना पड़े। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों के लिए ट्रैफिक प्लान भी जारी किया गया है।