मंडी : प्रस्तावित बल्ह एयरपोर्ट के विरोध मे 9 अगस्त को निकलेगी तिरंगा यात्रा…..

1 min read

मंडी : सोमवार को बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति कार्यकारिणी की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम दास चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में चर्चा की गई की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बार बार आग्रह करने पर समय नहीं दिया जा रहा है. और न ही जो पत्र समिति ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों को भेजे उसका जबाव दिया जा रहा हैं। इसका अर्थ यही निकलता है कि वह एकतरफा बल्ह के किसानों को उजाड़ने के लिए कृतसंकल्प हैं। कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने एक मत से हवाई अड्डे के विरोध में कड़े से कड़ा संघर्ष करने का निर्णय लिया। कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे के विरोध में 5 अगस्त, 2022 से 7 अगस्त 2022 तक गांव-गांव में संपर्क अभियान तेज कर.  9 अगस्त 2022 को समस्त क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जायगी।

यह रहे मौजूद :

इसमें समिति के अध्यक्ष जोगिंदर वालिया,परस राम उपाध्यक्ष हिमाचल किसान सभा,कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम दास चौधरी, हरी राम, श्याम लाल, सोहन लाल, सरवन कुमार, जय राम सैनी, पूरण सैनी, नरेंद्र सिंह, पम्मी,बलवंत सैनी,राजू वालिया,कैप्टन प्रेम दास, रामजी दास, जगदीश चंद्र,अमर सिंह वालिया, गुलाम रसूल, दिला राम, सुरेंद्र कुमार, शेर सिंह वालिया, हेम राज सैनी, भवानी सिंह, नन्द लाल, जय राम वालिया, नन्द लाल चौधरी, परमा राम, मनी राम, सायरू राम, प्रेम दास, आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!