बंजार के जलोड़ा में 400 मीटर खाई में गिरा पर्यटक वाहन, 7 की मौत 10 घायल, विधायक सुरेंद्र शौरी ने किया घटनास्थल का दौरा…

कुल्लू/बंजार, 26 सितंबर : (हरिकृष्ण कौल) : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार में एनएच 305 पर रविवार देर रात करीब 9 बजे के आसपास एक दर्दनाक हादसा पेश आया जिसमें 7 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बंजार सोझा सड़क पर जलोड़ा के समीप नेशनल हाईवे-305 में पर्यटकों से भरी एक टेंपो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर 400 फुट गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 7 पर्यटकों की मौत हो चुकी है। जबकि 10 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को तुरंत उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया गया है जान का उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि सभी पर्यटक दिल्ली से ट्रेवल एजेंसी के माध्यम से घूमने आए हुए थे पर जब यह सभी 16 युवक युवतियां जलोड़ी से जीभी की तरफ़ आ रहे थे। इस दौरान जलोड़ा के समीप यह हादसा पेश आया। हालांकि हादसे की सूचना मिलते ही सोझा क्षेत्र के युवकों सहित जीभी वैली टूरिज्म डेवेलपमेंट द्वारा बनाई गई रेस्क्यू टीम, पुलिस, दमकल विभाग, तहसीलदार बंजार की टीम 108 एम्बुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। घटनास्थल पर चीख पुकार मची रही। स्थानीय लोगों, पुलिस, दमकल विभाग जवानो द्वारा रात के अंधेरे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
विधायक सुरेंद्र शौरी मैं बिटिया घटनास्थल का दौरा :
उधर, विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी घटनास्थल का दौरा किया और लगभग 3 से 4 घंटो की कड़ी मश्क्कत के बाद 7 शवो को गहरी खाई से बाहर निकाल कर बंजार अस्पताल लाया गया। वहीं परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
उधर, एसपी कुल्लू गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि पर्यटकों की टेंपो ट्रैवलर गहरी खाई में गिर जाने के कारण सात लोगों की मौत जबकि 10 लोग घायल हुए हैं उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. और पुलिस मामले की जांच कर रही है।