त्रिपुर भैरवा मेला : मेले का छठा दिन दंगल के नाम, प्रवीण शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत…

मंडी(पंडोह) विशाल वर्मा, 14 सितंबर: जिला का प्राचीन माता त्रिपुर भैरवा मेले की दूसरी जलेब बड़े हर्षोल्लास के साथ 5 देवी देवताओं की अगुवाई में प्राचीन वाद्य यंत्रों की मंत्रमुग्ध ध्वनि के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा में भाजपा चुनाव प्रचार प्रसार समिति हिमाचल प्रदेश के संयोजक, युवा नेता प्रवीण शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में मां भैरवा की पूजा अर्चना करते हुए शोभा यात्रा की अगुवाई की। शोभा यात्रा देवलू और स्थानीय लोगों की नाटी के साथ 700 मीटर दूरी तय करने पर मेला ग्राउंड में पहुंची। जहां पहले से उपस्थित हजारों की भीड़ ने मुख्य अतिथि पर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। प्रवीण शर्मा ने मेले के मुख्य आकर्षण दंगल का रिबन काटते हुए शुभारंभ किया। जिसमें बच्चें, युवाओं के साथ अधेड़ उम्र के नामी पहलवानों ने बेहतरीन कुश्ती का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला मंडी के देव कुमार बनाम सुंदरनगर के नामी पहलवान मुकेश धवाल के बीच में खेला गया। जो सबसे आकर्षक और लंबा मुकाबला था। मगर दोनों ही पहलवान इस दंगल के आकर्षक व प्रतिष्ठित इनाम गुर्ज को हासिल नहीं कर सके। मुकाबला बराबर रहा। मेले के 48 वर्षों के इतिहास में पहली बार दंगल में संयुक्त विजेता घोषित किए गए। मुख्यातिथि द्वारा दोनों विजेताओं को नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

इससे पहले पंचायत प्रधान बिना महंत ने मुख्य अतिथि को शाल- टोपी के साथ सम्मानित किया। अपने संबोधन में शर्मा ने कहा कि पंडोह का यह मेला हमारी मंडी की शान है। देव संस्कृति और आपसी प्यार- प्रेम की की मिसाल है। मुख्यता देवी देवताओं के आशीर्वाद प्राप्त करने का यह मेला बड़ा अवसर प्रदान करता है। मेले में आए व्यापारियों के लिए आर्थिक सहयोग का केंद्र भी बनता है। युवाओं को अपनी प्रतिभा उजागर करने का यह माध्यम है। मातृशक्ति को अपने विभिन्न क्षमताओं को प्रसारित करने का मंच प्रदान करता है। इसलिए इस मेले को जिला स्तरीय मेले के रूप में स्तरोन्नत करने के लिए प्रयासरत रहूंगा। मेले में कई गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।