June 8, 2023 |

Breaking News

कृषिप्रशासनमंडी

आवारा पशुओं के आतंक से किसान व गांववासी परेशान, लगाई समस्या को सुलझाने की गुहार…!!!

मंडी/बल्ह, 17 मार्च (DHN24×7-पुष्पराज) : मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र की कोठी पंचायत में आने वाले गांव हटनाला में इनदिनों आवारा पशुओं का आतंक फिर किसान व गांववासी परेशान है. गांव वासियों का कहना है कि गेहूं की बिजाई के उपरांत ही आवारा पशुओं का खेतों में आना शुरू हो जाता है और आवारा पशु रात्रि के समय खेतों में घुसते है और पूरी फसल और खेतों को तहस-नहस करके चले जाते है। गांव वासियों का कहना है कि खेतों के साथ चरागाहों को भी उजाड़ दिया जाता है और अपने पशुओं के लिए भी चारा उपलब्ध नही हो पाता। गांव वाशियों ने बताया कि ये पशु दिन के समय लेदा शहर में रहते है और शाम होते ही खेतों की ओर चल पड़ते है। जिसके कारण गांव वाशियों की नींदे भी हराम हुई पड़ी है।

गांव के कर्म सिंह, कांता देवी व ब्यासा देवी ने बताया कि कुदरत भी कहर बरपा रही है क्योंकि बारिश भी अभी इस क्षेत्र में नहीं हुई जिसके कारण फसल भी ज्यादा अच्छी नहीं हुई है और उसके पश्चात जो भी बची हुई फसल थी वह आवारा पशुओं द्वारा उजाड़ दी गई है। गांव वासियों का कहना है कि उन्होंने दुधारू पशु एवं भेड़ बकरियां पाल रखी है उनके लिए भी चारे की समस्या हो गई है। गांव वासियों ने प्रशासन व सरकार से गुहार लगाते हुए कहां है कि आवारा पशुओं के लिए या तो गौशाला बनाई जाए या फिर इन पशुओं को प्रशासन द्वारा किसी और गौशाला में स्थानांतरित किया जाए जिससे गांव वासियों की समस्या का समाधान हो सके।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close