March 24, 2023 |

Breaking News

बिलासपुरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

5 अक्टूबर को बिलासपुर जिला में नहीं चलेंगे ट्रक, PM मोदी की रैली को लेकर रहेगा प्रतिबंध : डीजीपी संजय कुंडू

बिलासपुर, 02 अक्टूबर : 5 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर आ रहे है। ऐसे में सभी सुरक्षा के प्रबंध जांचने के लिए शनिवार को बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश पुलिस डीजीपी संजय कुंड्डू बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बिलासपुर एम्स सहित रैली स्थल का जायजा लिया। इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर भी सभी प्रबंध जांचे।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले हैलीकाॅप्टर के माध्यम से बिलासपुर एम्स में उतरेंगे। वहां पर सारा रिव्यू और शुभारंभ करने के लिए वहीं से सीधे ऐतिहासिक लुहणू मैदान में पहुंचेंगे। जिसके बाद वह यहां पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी के साथ पुलिस प्रशासन का कहना है कि पांच अक्टूबर को बिलासपुर में टैफिक प्लान का भी पूरी तरह से बदलाव किया जा रहा है। बिलासपुर जिला के बरमाणा में एसीसी सीमेंट फैक्टरी व बाघा की सीमेंट फैक्टरी में चलने वाले ट्रकों पर प्रतिबंध रहेगा। इन दिन जिला में किसी भी स्थान पर ट्रकों की मूवमेंट नहीं रहेगी।

बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दिन जितनी भी गाड़ियों होगी, उनकी मूवमेंट बिलासपुर से नहीं की जाएगी। घाघस से ही अलग से मूवमेंट होगी। चंडीगढ़ व दिल्ली जाने वाले लोगों को भगेड़, घाघस व कंदरौर से मूवमेंट होगी और चंडीगढ़ से आने वाले लोगों के वाहनों को भी बिलासपुर में प्रवेश नहीं करवाया जाएगा। बिलासपुर से बाहरी राज्यों में प्रवेश व निकास करने वाले वाहनों की पूरी तरह से मूवमेंट पर प्रतिबंध रहेगा। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि रैली में बड़ी बसों के आने की चुनौती है। मंडी से आने वाले वाहन एचआरटीसी काॅलोनी में उतारकर वापिस मंडी की ओर सड़कों के किनारे वाहन खड़ा करना होगा। इसी के साथ हमीरपुर से आ रहे है, उनकी बसों को चांदपुर के पास रोका, जाएगा। उसके बाद बामटा से वह पैदल रैली स्थल पर पहुंचेगे। एसपी ने लोगों से आग्रह किया है कि वह रैली में समय से पहले पहुंच जाएं, ताकि लोगों को किसी भी तरक की दिक्कत नहीं होगीं। इसी के साथ बिलासपुर शहर का रौड़ा सैक्टर व डियारा सेक्टर को वन वे किया गया है। पार्किंग छात्रा स्कूल रौड़ा को पार्किंग के लिए बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर शनिवार शाम के समय एसपीजी भी बिलासपुर पहुंच चुकी है।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close