पुलिस विभागहमीरपुरहिमाचल प्रदेश
SDM कार्यालय सुजानपुर में कार्यरत वीरेंद्र सिंह रहस्यमई परिस्थितियों में लापता, आपका एक शेयर कर सकता है ढूंढने में मदद…!!!

हमीरपुर, 15 मार्च (DHN24×7) : हमीरपुर जिला के उपमंडल अधिकारी कार्यालय सुजानपुर में कार्यरत एक कर्मचारी बीते 10 मार्च से रहस्यमई परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों द्वारा लापता वीरेंद्र सिंह की हर जगह तलाश की गई लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चल पाया है। जिस पर परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत पत्र सौंपा गया है। वही परिजनों द्वारा वीरेंद्र सिंह को ढूंढने के लिए फोन नंबर सहित उनका एक फोटो भी जारी किया गया है। हम भी आपसे आग्रह करते हैं कि वीरेंद्र सिंह को ढूंढने में मदद करें। अगर आपको कहीं भी वीरेंद्र सिंह दिखाई देता है तो नीचे दिए गए फोन नंबर 9817176495, 9635659710, 9817949637 पर संपर्क करें।
