हिमाचल प्रदेश में मौसम ने बदला रुख, रोहतांग व बारालाचा दर्रे सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी….

लाहौल स्पीति, 21 सितंबर : हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति में बीती रात हुई भारी बारिश के बाद अब ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. बुधवार सुबह के समय लाहौल घाटी के रोहतांग व बारालाचा दर्रे सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है. वहीं कुल्लू और लाहौल में झमाझम बारिश भी हुई है. तीन सप्ताह के बाद जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में बारिश का दौर लगातार जारी है।

इसके अलावा रोहतांग दर्रा, बारालाचा सहित मनाली और लाहौल ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी से पहाड़ियां सफेद हो गई हैं. पहाड़ों में बर्फबारी से लाहौल के साथ कुल्लू-मनाली में तापमान गिरने से ठंड भी बढ़ गई है. मौसम के हालात को देखते हुए लाहौल स्पीति प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर बारालाचा सड़क मार्ग को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है. और पर्यटकों को दारचा चेक पोस्ट पर रोक दिया है।

बारालाचा दर्रे सहित जांस्कर व शिंकुला की ओर जाने वाले पर्यटकों को भी दारचा में रोक दिया है. शिंकुला दर्रे में भी गत रात से भारी बर्फबारी हो रही है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने मौसम के तेवरों को देखते हुए मंगलवार को ही ट्रैकिंग पर रोक लगा दी है. वाहन चालकों ने बताया कि मनाली लेह मार्ग के सभी उंचाई वाले दर्रों में बर्फबारी हो रही है. उन्होंने बताया फिलहाल वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन बर्फबारी का दौरा ऐसा ही रहा तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं. दूसरी ओर रोहतांग दर्रे में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. दर्रों में बर्फबारी को देखते हुए देश भर के पर्यटक कुल्लू मनाली का रुख करने लगे हैं।

उधर, उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि लौहुल घाटी में भारी बर्फबारी के कारण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग 03 बारालाचा टॉप के पास बर्फ जमने से बंद हो गया है. उन्होंने बारालाचा दर्रे से यात्रा करने वाले सभी लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे दर्रे की ओर न जाएं. उन्होंने कहा कि पर्यटक जोखिम न उठाएं और मौसम के साफ होने का इंतजार करें।