
मनाली, 26 दिसंबर : हर वर्ष नए साल का जश्न मनाने के लिए देव भूमि हिमाचल प्रदेश पाठकों की सूची में सबसे ऊपर रहता है। ऐसा ही नजारा इस बार भी प्रदेश के विश्वविख्यात पर्यटक स्थल शिमला कुल्लू मनाली लाहौल और स्पीति तथा धर्मशाला में देखने को मिल रहा है। बेशक इस वर्ष भी क्रिसमस का त्योहार बिना बर्फबारी के ही बीत गया लेकिन हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन आने का दौर पर्यटकों में अभी भी जारी है। प्रदेश की खूबसूरती को देखने के लिए लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार भी पीछे नहीं है।

इसी कड़ी में नए साल का जश्न मनाने बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा, अभिनेता कपिल शर्मा और अभिनेत्री योगिता मनु नगरी मनाली पहुंच गए हैं। इस दौरान मनाली के व्यवसायी नकुल खुल्लर ने कुल्लवी टोपी और मफलर भेंट कर इन बॉलीवुड सितारों का स्वागत किया गया।
