
अमेरिका, 06 अक्टूबर : दुनिया भर के क्रिकेट खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं लेकिन एक ऐसा ही एक और रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी ने किया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. दुनिया के सबसे भारी भरकम बल्लेबाज ने अमेरिकन टी20 क्रिकेट लीग में दोहरा शतक जड़ दिया है. क्रिकेट दिग्गजों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस रॉयल्स की ओर से खेलने वाले रहकीम कॉर्नवाल ने अटलांटा फायर टीम की ओर से खेलते हुए स्क्वॉयर ड्राइव के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।
29 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल ने में 77 गेंदों पर नाबाद 205 रन की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 22 छक्के और 17 चौके लगाए. कॉर्नवाल का स्ट्राइक रेट 266.23 रहा. 140 किलो वजन के इस क्रिकेटर ने हाल में कैरेबियाई प्रीमियर लीग में भी अपनी विस्फोटक पारी से तहलका मचाया था। वही इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी की हर और सराहना की जा रही है।