हिमाचल : नशा तस्करी में महिलाएं भी नहीं पीछे, महिला के कब्जे से 2 किलो 508 ग्राम चरस बरामद…!!!

डीएचएन24×7 डेस्क, 07 मार्च (कुल्लू) : हिमाचल प्रदेश की कुल्लू पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है ताजा मामले में भुंतर पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस ने एक 45 वर्षीय महिला को 2 किलो 508 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस थाना की टीम क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थी उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर स्टेट बैंक ऑफ़ भुंतर के समीप पार्किंग में लगी कार की तलाशी ली गई तो 45 वर्षीय महिला निवासी गांव हिरनी डाकघर लरांकेलो तहसील कुल्लू के कब्जे से 2 किलो 508 ग्राम चरस बरामद की गई। जिस पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए आंकी जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि आगामी कार्रवाई के लिए महिला को न्यायालय में पेश किया गया है जहां से पुलिस रिमांड हासिल कर महिला से पूछताछ की जा रही है।