मंडी
मंडी : आर्ट ऑफ लिविंग के वुमन क्लब ने खीर की वितरित…

सुंदरनगर, 01 अगस्त : आर्ट ऑफ लिविंग के वुमन क्लब सुंदरनगर के सदस्यों द्वारा सोमवार को 1 क्विंटल दूध की खीर का प्रसाद पुराना बस स्टैंड के समीप वितरित किया। खीर वितरण के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग वुमन क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे। वुमन क्लब सुंदरनगर की प्रधान परजीत खरबंदा ने बताया कि सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने घर से 3 से 4 किलो खीर बनाकर लाई जो प्रसाद के रूप में लोगों को वितरित की गई।
