लाहौल-स्पीति के दालंग में वर्ल्ड आइस स्केटिंग-डे का हुआ आयोजन…!!!

केलंग/लाहौल स्पीति, 04 दिसंबर (रंजीत लाहौली) :
जिला लाहौल और स्पीति के दालंग मैदान में अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली,आइस स्केटिंग एसोसिएशन व जिला प्रशासन के सहयोग से रविवार को वर्ल्ड आइस स्केटिंग का आयोजन किया गया। इसमे अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। इस दिवस को मनाने के लिए देशभर के खिलाड़ी कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तराखंड सेउपस्थित रहे। इसमें स्केटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अपने संबोधन में अविनाश नेगी ने कहा कि 1922 में शिमला में विलिंगटन ने आइस स्केटिंग की शुरुआत की थी। आज 100 साल बाद विश्व आइस स्केटिंग- डे का आयोजन लाहौल और स्पीति जिले में हुआ है। उन्होंने कहा कि लाहौल और स्पिति की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए शीतकालीन खेलो की अपार सम्भावनाएं है और अटल टनल के खुलने से इस क्षेत्र में इस प्रकार के खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1922 में आइस स्केटिंग की शुरुआत हुई।
बता दें कि आज इसके 100 वर्ष के पूर्ण होने पर आइस स्केटिंग एसोसिएशन व जिला प्रशासन के सहयोग से वर्ल्ड आइस स्केटिंग का आयोजन किया गया है। इसमें हिमाचल के खिलाड़ी भी भाग ले थे जो हिमाचल के प्रतिनिधित्व करेंगें। इस दिवस को मनाने से संदेश देना है कि इस खेल में भाग लें और इसमें बहुत बड़ी सम्भावनाएं है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।