सुंदरनगर के सलापड़ में 1.77 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, जांच शुरू….

सुंदरनगर, 13 सितंबर : पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत सलापड़ पुलिस चौकी के दल ने एक युवक को 1.77 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी सलापड़ का दल क्षेत्र में मंगलवार सुबह शिव मंदिर के समीप गशत पर मौजूद था। इस दौरान एक युवक पुलिस को देख कर घबरा गया। जिस पर उसकी गतिविधियों पर शक होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से 1.77 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस दल ने 31 वर्षीय आरोपी अजय कुमार पुत्र लक्ष्मण निवासी गांव दुसाड़ डाकघर सुदाहन तहसील सुंदरनगर को हिरासत में ले लिया है।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया आरोपी के खिलाफ सुंदरनगर थाना में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।