
सुंदरनगर, 02 अगस्त : युवा कांग्रेस सुंदरनगर द्वारा सावन के महीने में मंगलवार को खीर का भंडारा लगाया गया। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर, बीडीसी सदस्य महेश शर्मा, बीणा पंचायत प्रधान कर्म सिंह, जिला उपाध्यक्ष निखिल ठाकुर शामिल हुए और उन्होंने खीर का प्रसाद वितरित किया। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हितेश शर्मा ने बताया कि पवित्र श्रवण महीने में 5 क्विंटल दूध से बनाई गई खीर का प्रसाद वितरित किया गया है। इस मौके पर युवा कांग्रेस सुंदरनगर के उपाध्यक्ष निखिल गुलेरिया महासचिव अमन गौतम, विक्की, ओमप्रकाश, सतीश, कमलेश, अमोल, लक्की, अनित,अंकुश वर्मा, रोहित ठाकुर, अतुल मौजूद रहे।