युवाओं के मुद्दों को उठाने में अहम भूमिका निभा रही युवा कांग्रेस : हितेश शर्मा

सुंदरनगर, 09 अगस्त : भारतीय युवा कांग्रेस ने मंगलवार को देश भर में अपना स्थापना दिवस मनाया। 1960 में आज के ही दिन युवा कांग्रेस का गठन किया गया है। इसी कड़ी में भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सुंदरनगर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष हितेश शर्मा की अध्यक्षता में सुखदेव वाटिका में पौधारोपण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष हितेश शर्मा ने कहा कि आज के ही दिन युवा कांग्रेस का गठन हुआ था और तब से लेकर युवा कांग्रेस युवाओं को मुद्दों को उठाने में अहम भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष निखिल ठाकुर, निखिल गुलेरिया, रिशव गौतम, अमन गौतम, विकी राव, अतुल ठाकुर, अनित जसवाल, अमोल शर्मा व अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।