
चंडीगढ़/शिमला, 21 नवंबर (DHN24×7 ब्यूरो) : चंडीगढ़ के मोहाली में पोलीवुड अवॉर्ड्स नाइट व फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब इंडस्ट्री के सिंगर, मॉडल व एक्टर्स सहित हिमाचल प्रदेश की भी कुछ हस्तियां सम्मानित की गई। इसी को लेकर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के रहने वाले अमित भाटिया को यूथ आइकॉन और शाकिर खान को बेस्ट एक्टर्स के अवार्ड से सम्मानित किया गया। अमित भाटिया और शाकीर खान को सम्मानित किए जाने से उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें कि अमित भाटिया पिछले 10 वर्षों से हिमाचल प्रदेश के कलाकारों को मंच प्रदान करते आए हैं। अमित भाटिया फ़ीट ऑफ़ फायर के फाउंडर है और गरीब व असहाय परिवार के बच्चे को निशुल्क डांस और गायकी सीखा रहे हैं। इसके साथ ही अमित भाटिया हिम जीव एनजीओ को भी चला रहे हैं जिसमें आवारा जानवरों का इलाज किया जाता है। और अब तक 100 से ज्यादा जानवरों का इलाज कर चुके हैं। इसके साथ ही शाकिर खान को बेस्ट एक्टर्स ऑफ हिमाचल प्रदेश के खिताब से सम्मानित किया गया। बता दें कि शाकिर खान पिछले लंबे समय से बॉलीवुड में ऐक्टिंग के दम पर लगातार कामयाबी की बुलंदियों छूते जा रहे हैं।

इसके साथ ही जयंत भारद्वाज को बेस्ट एंकर ऑफ हिमाचल प्रदेश, एसी भारद्वाज को बेस्ट गायक का अवार्ड, सौरभ चौहान को इंटरनेशनल कत्थक डांसर का खिताब, अभिमन्यु राय को बेस्ट हास्य कलाकार का खिताब, विनोद को बेस्ट इवेंट मैनेजमेंट का खिताब, सनी चौहान को बेस्ट डायरेक्टर, शरीक जैक को बेस्ट डांसर, अरोड़ा और विक्रम ने को बेस्ट मॉडल, कवर योगी को बेस्ट योगा ऑफ़ हिमाचल प्रदेश के अवार्ड से नवाजा गया। एग्जॉटिक मॉडल्स बॉलीवुड अवार्ड नाईट के निदेशक मोहित चौधरी ने पंजाब सहित हिमाचल प्रदेश के कलाकारों को अवार्ड हासिल करने पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
