
…….
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर

……
पिछले आठ वर्षों से बीएसएनएल की राष्ट्रीय कोच की जिम्मेवारी निभा रहे सुंदरनगर के दिव्या प्रकाश को एक बार फिर से राष्ट्रीय टीम की बागडोर सौंपी गई है। हरियाणा के गुरुग्राम में 28 सितंबर को चार अक्टूबर तक होने वाली आल इंडिया पब्लिक सेक्टर टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भारत दूरसंचार निगम की राष्ट्रीय टीम दिव्या प्रकाश की देखरेख में खेलेगी। इस प्रतियोगिता में देश भर से 18 टीमें भाग लेंगी। दिव्या ने बताया कि टीम का प्रशिक्षण शिविर 24 से 27 सितंबर तक गुरुग्राम में लगेगा। बीएसएनएल के खेल अधिकारी लल्लन शाह का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस बार टीम कोच और प्रबंधक के रूप में जिम्मेवारी सौंपी गई है। उनका प्रयास रहेगा कि इस प्रतियोगिता में बीएसएनएल की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल करे। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता प्रेमदास पथिक और माता चंद्रकांता को देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रेरणा से आज वह कोचिंग के इस मुकाम पर हैं। इसके साथ ही एचपीसीए के जनरल मैनेजर विशाल मरवाहा के सहयोग ने भी उन्हें हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए पे्ररित किया है। दिव्या प्रकाश रविवार से लगने वाले प्रशिक्षण शिविर और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शनिवार गुरुगाम के लिए रवाना हो गए।

Author: Daily Himachal News
About The Author
