
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर

…..
मंडी जिला के बीएसएल पुलिस कॉलोनी के तहत निहरी पुलिस चौकी के चनोग गांव में एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्चियों को उपचार के लिए सुन्नी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान पूर्ण चंद गांव धन्यारा और रामकु देवी पत्नी घनश्याम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कुम्हारु गांव में लैब सहायक के रूप में कार्यरत पूर्ण चंद करसोग गया था, वापिस लौटते समय रामकु देवी ने अपनी दो पोतियों संग गांव जाने के लिए गाड़ी में लिफ्ट ली। लेकिन चनोग गांव के समीप पहुंचने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब एक किलोमीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। गाड़ी के लुढ़कने के करीब तीस मीटर के बाद कार सवार चारों लोग गाड़ी से बाहर गिर गए। लेकिन गंभीर चोटों के कारण पूर्ण चंद और रामकु देवी पत्नी घनश्याम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से घायल बच्चियों को उपचार के लिए तुरंत उपचार के लिए सुन्नी अस्पताल भेज दिया गया। पूर्ण चंद बंदली पंचायत के छड़ोग गांव के रहने वाला था।

Author: Daily Himachal News
About The Author
