
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
सर्दियों के मौसम में होने वाली बर्फबारी के मद्देनजर मंडी जिले के थुनाग क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध शिकारी माता मंदिर के कपाट आम नागरिकों के लिए बंद कर दिए गए हैं। एसडीएम थुनाग अमित कल्थाईक ने बताया कि कड़ाके की ठंड व बर्फबारी की संभावना के चलते प्रशासन ने शिकारी माता मंदिर के कपाट 20 नवंबर से आगामी आदेशों तक बंद करने का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि इस अवधि में आम नागरिकों के शिकारी माता मंदिर में प्रवेश के साथ-साथ यहां पर्यटकों तथा ट्रैकर्ज के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में शिकारी माता मंदिर क्षेत्र में 8 से 10 फीट तक बर्फ गिरती है। वहीं कड़ाके की ठंड व भारी हिमपात से जंजैहली-माता शिकारी मंदिर सड़क भी जाम रहती है। लिहाजा इन दिनों में जोखिम न लें और शिकारी माता मंदिर की ओर जाने का प्रयास न करें।

एसडीएम ने कहा कि यदि कोई भी पर्यटक व ट्रैकर अथवा स्थानीय निवासी शिकारी माता मंदिर की ओर जाने का प्रयास करता है तथा उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। किसी भी आपात कालीन स्थिति में पुलिस थाना जंजैहली के दूरभाष नम्बर 01907-256740 तथा उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय थुनाग के दूरभाष नंबर 01907-257666 पर सम्पर्क करें।
अमित कल्थाईक ने स्थानीय जनता से आग्रह करते हुए कहा कि उनके सम्पर्क में आने वाले सभी नागरिकों को भी इस की जानकारी उपलब्ध करवाएं ताकि कोई भी श्रद्धालु, पर्यटक तथा ट्रैकर्ज ऊंचाई वाले बर्फीले क्षेत्रों में जाने का जोखिम न ले।

Author: Daily Himachal News
About The Author
