
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड (बी.बी.एम.बी) द्वारा मंडी जिला के बग्गी में बनाए जाने वाले 42 मैगावाट विद्युत क्षमता के पावर हाऊस परियोजना का निर्माण कार्य अगले 2 महीने में शुरू हो जाएगा। बी.बी.एम.बी. के मैंबर (सिचाई) एवं बी.एस.एल. परियोजना के चीफ इंजीनियर संजीव दत्त शर्मा ने सुंदरनगर के सुकेत सदन में पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि बग्गी में बनाए जाने वाले इस पावर हाऊस के निर्माण के लिए टैंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि इस पावर हाऊस परियोजना के निर्माण पर 284 करोड़ रुपए की लागत आएगी तथा 30 महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इस परियोजना से सालाना 135.6 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का विद्युत लाभ बी.बी.एम.बी. के चारों सदस्य राज्यों हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान व हरियाणा को होगा।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के निर्माण के दौरान प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि कुछ बाधाओं के चलते पिछले 50 वर्ष से इस पावर हाऊस परियोजना का निर्माण लटका हुआ था, लेकिन अब वह दूर हो गई है। उन्होंने बताया इस पावर हाऊस परियोजना से हिमाचल प्रदेश को 12 प्रतिशत बिजली मुफ्त मिलेगी तथा बी. बी.एम.बी. में अपने हिस्से का 7.19 प्रतिशत विद्युत उत्पादन का हिस्सा भी मिलेगा।
यह रहे मौजूद :
पत्रकार वार्ता में उनके साथ बी.एस.एल परियोजना के अधीक्षण अभियंता अजय पाल सिंह, अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता एस.पी शर्मा व चंद्रमणी शर्मा, अधिशासी अभियंता सन्त्री भारती, दिनेश यादव व गुलशन मान तथा जनसंपर्क अधिकारी अशोक शुक्ला भी मौजूद थे।

Author: Daily Himachal News
