
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
बर्फबारी अब लोगों के लिए जानलेवा साबित होती जा रही है. ताजा मामले में शिमला में लैंडस्लाइड होने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई है पुलिस मामले में जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 6:15 बजे के करीब जुन्गा मार्ग पर अश्वनी खड्ड में लैंडस्लाइड हुआ है जिसमें मजदूरों के दबे होने की सूचना है अभी तक दो शवों को निकाल दिया गया है। जिन्हें आईजीएमसी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है और मौके पर मलबे को हटाया जा रहा है। वही मौके पर उपायुक्त शिमला अनूप कश्यप पहुंच गए हैं।
उधर, आईजीएमसी में सीएमओ महेश ने बताया कि आज सुबह लैंडस्लाइड में दबे दो मजदूरों को लाया गया था जिसमे दोनो की मौत हो गईं है। मृतको में राकेश 31 ओर राजेश की उम्र करीब 40 वर्ष है दोनों बिहार के रहने वाले थे। और यहां मजदूरी करते थे।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 415
