
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – राजधानी शिमला में एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. हादसा शनिवार देर शाम ढली थाना के अंतर्गत मशोबरा में हुआ। जानकारी के अनुसार शाम करीब 7 बजे मशोबरा बस स्टॉप के पास सड़क पार करते समय महिला एचआरटीसी बस की चपेट में आ गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 48 वर्षीय सीमा के रूप में हुई है। वह शिमला जिला के कोटखाई की मूल निवासी थी और मशोबरा में रह रही थी। हादसे का शिकार हुई महिला आईजीएमसी शिमला में नर्स के रूप में कार्यरत थी। घटना की सूचना मिलते ही ढली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मौके पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे का शिकार महिला मशोबरा बाजार से सब्जी खरीदने के बाद अपने आवास की तरफ जा रही थी। इसी बीच सड़क पार करते समय बस की चपेट में आ गई।
वहीं एसपी रतन नेगी मौके पर मौजूद रही. उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
