
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – मंडी जिला के सुंदरनगर में बेसहारा पशुओं के आतंक से जनता परेशान है ताजा मामले में शहर के सिनेमा चौक के समीप एक सैलून में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्थित सैलून
में बैल पहुंच गया। जैसे ही सैलून में मौजूद लोगों ने बैल को देखा तो वह आनन-फानन में इधर-उधर भागने लगे। और कुछ लोगों ने बैल पर पानी फेंक उसे भागने का भी प्रयास किया लेकिन बैल वहां से नहीं हटा और सैलून में रखें सामान की बारीकी से जांच करता रहा। इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बैल का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो बैल को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सैलून से बाहर निकाला तो सैलून में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
संयुक्त व्यापार संगठन के प्रदेश सचिव सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी ने बताया कि बेसहारा पशुओं के कारण व्यापारियों सहित बाजार में आने वाले ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से बेसहारा पशु बाजार के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी पूरी तरह से सक्रिय है जिस कारण आम जनता मुश्किल में है कई बार प्रशासन को भी इसके बारे में शिकायत दी गईं लेकिन उसके बावजूद भी समस्या का हल नहीं हो पाया। सुरेश कौशल ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द ही इन बेसहारा पशुओं के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई तो व्यापारी वर्ग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।


Author: Daily Himachal News
About The Author
