डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार अधर्मी और कलियुगी सरकार है और इस सरकार को हर हाल में सत्ता से बाहर करना है। यह बात उन्होंने मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले चैलचौक में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले कंगना ने चैलचौक बाजार में रोड़ शो भी किया। उनके साथ पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। कंगना रनौत ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू यह बयान देते हैं कि उन्होंने हिंदूत्ववादी प्रदेश में अपनी सरकार को स्थापित किया है। इससे ही स्पष्ट हो जाता है कि उनकी हिंदूत्व को लेकर क्या सोच है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि 1 जून को मतदान के माध्यम से जहां केंद्र में भाजपा की सरकार बनाएं वहीं प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना अहम योगदान दें। देश में सिर्फ एक ही गारंटी चल रही है और वह है मोदी की गारंटी। मोदी सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया है। कंगना रनौत ने कहा कि प्रदेश में इतनी बड़ी आपदा आई और प्रदेश सरकार हर जगह यही रोना रोती रही कि केंद्र ने कुछ नहीं दिया जबकि जयराम ठाकुर ने मीडिया के माध्यम से बताया कि प्रदेश को जो भी मदद मिली है वो केंद्र सरकार की ही देन है। उन्होंने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश बेटियों के अपमान को नहीं सहेगा और इसका हर हाल में बदला लिया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत अब मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों की डाकिया बनकर काम करेंगी। कांग्रेस प्रत्याशी सोशल मीडिया पर तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन जब हकीकत में काम करने की बारी आती है तो कहते हैं कि वे कोई डाकिया नहीं है। उन्होंने डाकिये और प्रदेश के लोगों का अपमान किया है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पडेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा के बाद केंद्र सरकार ने प्रदेश को जमकर मदद भेजी। आज प्रदेश में जो भी सडकें बन रही हैं वो केंद्र सरकार द्वारा नाबार्ड के तहत दी गई धनराशि से ही बन रही हैं। आज भी प्रदेश सरकार को जो भी मदद मिल रही है वो भी केंद्र सरकार की ही देन है। प्रदेश सरकार के पास तो इतना भी सामर्थ्य नहीं कि वे बरसात के कारण सड़कों पर गिरे मलबे को भी हटा सके। आज भी बहुत सी सड़कों पर बरसात का मलबा वैसे ही गिरा हुआ है और विक्रमादित्य सिंह बातें नई सड़कें बनाने की कर रहे हैं।