डेली हिमाचल न्यूज़ : सिरमौर – नाहन – हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के सदर पुलिस थाना के तहत जंगल में एक साथ युवक व युवती के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने फोरैंसिक टीम की मौजूदगी में दोनों शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को यह जानकारी बीती शाम मिली और वहां पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया। रविवार सुबह शवों को फोरैंसिक टीम की मौजूदगी में पेड़ से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। है। जानकारी के अनुसार सैंज की सैर पंचायत में रामाधौण मार्ग पर युवक और युवती के शव पेड़ से फंदे पर लटके हुए मिले हैं। ये एक ऐसी जगह है, जहां आमतौर पर किसी का आना जाना नहीं होता है। पुलिस फिलहाल इस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है, लेकिन पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा किया जा सकता है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी योगेश रोल्टा ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद किया जा सकता है उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को लेकर हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।