
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला के निहरी पुलिस चौकी के तहत एक पिकअप गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पिकअप जीप में सवार हो कर दो व्यक्ति शिकारी माता मंदिर से वापिस अपने घर सोझा बैहली की ओर लौट रहे थे लेकिन जैसे ही गाड़ी भलाणा गांव के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर करीब 200 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी जिस कारण एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल को खाई से बाहर निकाल इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है। वही, स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना निहरी पुलिस चौकी की टीम को दी। और पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान 34 वर्षीय अनंतराम जबकि घायल की पहचान 36 वर्षीय हेमराज के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी देते हुए सोझा बैहली पंचायत के प्रधान लीलाधर ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दूसरे घायल को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
