डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में भाग लेने के बाद मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत मंडी लौट आई हैं। 24 जून से 3 जुलाई तक चले संसद के सत्र में नए सदस्यों के साथ कंगना ने भी शपथ ली है। सोशल मीडिया में मंडी से कंगना के गायब होने की बातें चल रही थीं, लेकिन कंगना ने इन्हें झुठ ठहराते हुए राजनीति की लंबी पारी खेलने का संदेश दिया है। नई सियासी पारी में कंगना सधी हुई शुरूआत के साथ आगे बढ़ना चाह रही हैं। फिलहाल उन्होंने फिल्मी प्रोजेक्टों से भी खुद को दूर रखा है। इसी कड़ी में कंगना रनौत कल यानि बुधवार को मंडी में सांसद जन संवाद केंद्र खोलने जा रही हैं। मंडी बस स्टैंड के समीप पंचायत भवन में यह केंद्र खुलेगा, सांसद कंगना यहां आम जनता से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याएं सुना करेंगी। मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी रहे लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मंडी में जन शिकायत केंद्र खोलने का ऐलान कर चुके हैं। जबकि कल सुबह सांसद कंगना रणौत सांसद जन संवाद केंद्र का शुभारंभ करते हुए नजर आएंगी। मंगलवार को सांसद कंगना ने कुल्लू की उपायुक्त तोरूल एस रवीश से भेंट कर कुछ अहम मसलों पर चर्चा की है। लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने भी सांसद कंगना रणौत से मिलकर जल्द लाहुल स्पीति का दौरा कर विकास को रफ्तार देने का आग्रह किया है।