डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – जिला मंडी के सुंदरनगर में आयोजित प्राचीन भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का मंगलवार को विधिवत समापन हो गया है। भगवान जगन्नाथ स्वामी, बलीभद्र और मां लक्ष्मी द्वारा जंगमबाग में एक दिन विश्राम करने के बाद वापिस अपने हंडेटी स्थित मंदिर में सैंकड़ों श्रद्धालुओं सहित वापिस लौट गए हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चांबी के सैंकड़ों लोगों ने भगवान जगन्नाथ,बलीभद्र और मां लक्ष्मी को अश्रुपूर्ण विदाई दी। गौरतलब है कि जिला मंडी के सुंदरनगर में मनाया जाने वाला यह पर्व आषाढ़ मास के दो प्रविष्टे से ओडिशा के पुरी में मनाए जाने वाले जगन्नाथ पर्व की तर्ज पर ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। जगन्नाथ मंदिर हंडेटी में निर्मित इस प्राचीन मंदिर का निर्माण लगभग 300 वर्ष पूर्व हुआ था। यहां भगवान जगन्नाथ,बलीभद्र चंदन की लकड़ी और मां लक्ष्मी अष्ट धातु से निर्मित हैं। हर वर्ष सुंदरनगर में उनकी भव्य रथयात्रा निकाली जाती है। वहीं बीते रविवार को हर वर्ष की भांति भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का भव्य आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ, बलीभद्र और मांं लक्ष्मी अपने सैंकड़ों श्रद्धालुओं संग रथ में सवार होकर हंडेटी स्थित जगन्नाथ मंदिर से पुराना बाजार और बीएसएल कॉलोनी होते हुए जंगमबाग पहुंच कर विराजमान हुए थे। सोमवार को जंगमबाग में एक दिन का विश्राम करने के उपरांत भगवान जगन्नाथ, बलीभद्र और मां लक्ष्मी वापिस हंडेटी मंदिर में विराजमान हो गए हैं। इस मौके पर जंगमबाग में राधा कृष्ण मंदिर और ग्राम पंचायत चांंबी के लोगों ने मंगलवार को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसमें जिला के विभिन्न क्षेत्रों के भक्तों ने