Search
Close this search box.

शिक्षक या बैंक अधिकारी बनना चाहती है सुंदरनगर की मनीषा, बीए के परीक्षा परिणाम में मेरिट में पाया चौथा स्थान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार को घोषित बीए अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर की छात्रा मनीषा कुमारी ने 8.89 सीजीपीए अंक हासिल कर संस्थान के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रौशन किया है। मनीषा सुंदरनगर के अपर बैहली पंचायत के गांव खतरवाड़ी की रहने वाली है। मनीषा जीवन में आगे बीएड कर शिक्षक या बैंक अधिकारी बनने का सपना रखती है। जिसके लिए वह खूब मेहनत कर रही है। मनीषा ने अपनी दसवीं कक्षा राजकीय उच्च पाठशाला चांबी से और बारहवीं की पढ़ाई सीसे स्कूल महादेव से की है। मनीषा के पिता भोला नाथ मिस्त्री का कार्य करते है जबकि माता माया देवी गृहणी है। मनीषा की एक बड़ी बहन है जो निजी संस्थान में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। मनीषा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों,माता-पिता और बहन के मार्गदर्शन को दिया है। उसका कहना है कि वह बीए के बाद अब बीएड करेगी। जीवन में शिक्षक और बैंक अधिकारी बनना उसका सपना है। जिसके लिए वह खूब मेहनत करेगी।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!