डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर : राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने महादेव में एक मकान में छापामारी कर वहां से 82 बोतल अंग्रेजी व देसी शराब की बरामद की है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने शराब को कब्जे में लेकर उसे धनोटू पुलिस थाना के सुपुर्द कर दिया है और आरोपी के खिलाफ अवैध शराब रखने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार राज्य कर एवं आबकारी विभाग वृत सुंदरनगर-1 के निरीक्षक दीप राज शर्मा के नेतृत्व में विभाग की टीम सुंदरनगर के महादेव में शुक्रवार शाम को गशत पर थी। इस दौरान सूचना मिली की नरेंद्र कुमार पुत्र स्व. संतराम निवासी महादेव घर पर शराब की अवैध तौर पर बिक्री करता है। जिस पर राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने उसके ठिकाने पर छापेमारी कर निर्माणाधीन मकान से सात पेटी शराब जिसमें 72 बोतल देसी शराब और 12 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की। विभाग की मांग पर आरोपी शराब को लेकर कोई भी पास या परमिट न दिखा पाया। डीएसपी भारत भूषण ने बताया आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।