
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी हितेश शर्मा की अध्यक्षता में सीआरसी सुंदरनगर के सभागार में स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 250 विद्यार्थियों सहित संस्थान का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों और स्टाफ ने संस्थान के मुख्य द्वार के सामने एकत्रित होकर स्वच्छता की शपथ ग्रहण की। हितेश शर्मा ने अपने संबोधन में स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया और समाज में स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।
डॉ. राकेश कुमार अवस्थी, प्रभारी अधिकारी, सीआरसी सुंदरनगर, भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम का समापन संदीप त्रिवेदी, प्रशासनिक अधिकारी, सीआरसी सुंदरनगर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने मुख्य अतिथि, विद्यार्थियों, स्टाफ और समस्त उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। सीआरसी सुंदरनगर के सभी स्टाफ सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।


Author: Daily Himachal News
