
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह : बाबा बालक नाथ मंदिर पंडोह में चैत्र महीने का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर कमेटी के प्रधान दीपक सैनी और चेयरमैन साजन कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी चैत्र माह के उपलक्ष्य में मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है और कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बाबा बालक नाथ जी का चैत्र महीना 16 मार्च से शुरू हो रहा है। इस दौरान हर रविवार सुबह 5 बजे प्रभात फेरी, रात्रि 7 बजे से कीर्तन और 8 बजे से भंडारा आयोजित किया जाएगा। चैत्र माह के रविवार 16 मार्च, 23 मार्च, 30 मार्च, 6 अप्रैल, 13 अप्रैल और 20 अप्रैल को यह कार्यक्रम आयोजित होंगे। 23 मार्च को दिन के समय बाबा जी की भव्य झांकी निकाली जाएगी, जबकि 8 अप्रैल को मंगलवार की रात 7:00 बजे से बाबा जी का विशाल जागरण और भंडारा आयोजित किया जाएगा। इस जागरण में भजन सम्राट सोनू सैनी और सूखा सैनी जी की अगुवाई में सतगुरु भजन मंडली होशियारपुर बाबा जी का गुणगान करेगी।
मंदिर कमेटी ने पंडोह और आसपास के लोगों से अपील की है कि वे इस पवित्र अवसर पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और बाबा बालक नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस उत्सव में शामिल होकर भक्त बाबा जी की कृपा और आशीर्वाद पा सकते हैं। यह आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक एकता का भी प्रतीक है, जहां सभी वर्गों के लोग एक साथ आकर बाबा जी की भक्ति में लीन होते हैं।


Author: Daily Himachal News
