
डेली हिमाचल न्यूज़ – बिलासपुर : होली के पावन पर्व के बीच बिलासपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। इस हमले में उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की, जिसमें बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ के पेट और पीठ पर गोलियां लगी। फायरिंग के बाद उन्हें पहले किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले के बाद इलाके में भारी तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमला किसने और क्यों किया।
हिमाचल में कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल :

बिलासपुर में यह कुछ ही महीनों में बंबर ठाकुर पर दूसरा हमला है, जिसने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इस हमले की निंदा करते हुए हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Author: Daily Himachal News
