
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) – चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर स्थित पंडोह के गुरुद्वारे में गुरू का चार दिवसीय अटूट लंगर मंगलवार शाम से शुरू हो गया है। यह लंगर हर वर्ष होले मुहल्ले की यात्रा पर निकलने वाली संगतों को भोजन की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। इस बार लंगर 11 मार्च से शुरू हुआ और 14 मार्च की शाम तक जारी रहेगा। आज इस लंगर का तीसरा दिन है। लंगर का आयोजन बाबा कश्मीर सिंह जी भूरी वाले, बाबा सुखविंदर सिंह जी अमृतसर वाले, सेवक जत्था अमृतसर और सिंह सभा गुरू कमेटी पंडोह के संयुक्त प्रयासों से किया जा रहा है। इस लंगर का मुख्य उद्देश्य होले मुहल्ले की यात्रा पर निकलने वाली संगतों को तीन समय का भोजन उपलब्ध कराना है। इसके अलावा, यह लंगर स्थानीय लोगों और अन्य यात्रियों के लिए भी खुला है।
अमृतसर से आए सेवादार हैप्पी सिंह ने बताया कि लंगर में रोजाना तरह-तरह के पकवान बनाए जा रहे हैं। लंगर सेवा सुबह 4 बजे से शुरू होती है और रात 12 बजे तक चलती है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने सभी संगतों से आग्रह किया कि वे इस लंगर के माध्यम से प्रभु के प्रसाद को ग्रहण करें। लंगर तैयार करने के लिए अमृतसर से लगभग 30 हलवाई मुख्य हलवाई गोलू की निगरानी में कार्यरत हैं। आयोजक टीम में तरलोचन सिंह उर्फ बिट्टू, मंजीत सिंह मंगा, हरजीत सिंह, जोरावर सिंह, अवतार सिंह और गुरुप्रसाद सहित कई अन्य सेवादार शामिल हैं, जो लंगर सेवा में लगे हुए हैं।

यह लंगर हर वर्ष होले मुहल्ले की यात्रा के दौरान आयोजित किया जाता है और इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसका लाभ उठा रहे हैं। लंगर सेवा के दौरान स्थानीय लोगों और संगतों का सहयोग भी सराहनीय रहा है।

Author: Daily Himachal News
