
मंडी : मंडी जिला के गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत डडोह के अंतर्गत एक विवाहिता द्वारा फंदा लगाकर इस जीवनलीला समाप्त कर ली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदिरा देवी (33) की शादी करीब 11 साल पूर्व बगस्याड निवासी यादव सिंह के साथ शादी हुई थी। दोनों का 10 साल का बेटा भी है परंतु आपसी अनबन के चलते पिछले 6 वर्ष से इंदिरा मायके में ही रह रही थी। गत रोज मंडी कोर्ट में पेशी के बाद इंदिरा वापिस घर आ रही थी तो वापसी में अपनी छोटी बहन के मंडी जिला मुख्यालय स्थित क्वार्टर में चली गई। वहां जाकर उसने पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारों को सौंप दिया है घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने की है ।