
शिमला : हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस दोपहर बाद शिमला के हीरानगर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 25 लोग सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटे आई है और उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया हैं। इनमें से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। भाई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक यह बस कांगड़ा के नगरोटा से शिमला आ रही थी। लेकिन हीरानगर के समीप नालटू नामक जगह पर यह अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया है। इसके अलावा स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंचे हैं। फिलहाल आईजीएमसी में घायलों का इलाज चल रहा है पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात हैं। पुलिस के बड़े अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं, वहीं अस्पताल में भी घायलों के इलाज के लिए डॉक्टरों की दो टीम बनाई गई है। दुर्घटना किन कारणों से हुई फिलहाल इसका पता नहीं लग पाया है।

IGMC में चल रहा 20 घायलों का इलाज :
आईजीएमसी के एमएस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 20 घायल यहां लाये गए है 18 कि हालत ठीक है उन्हें कल छुटी दे दी जाएगी और 2 की हालत गंभीर है।

Author: Daily Himachal News
