डेली हिमाचल न्यूज़ : कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक 16 वर्षीय नाबालिगा के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपी तीन महीने से नाबालिग का यौन शोषण कर रहे थे। दोनों ने पीड़िता को इस संबंध में किसी और को नहीं बताने की धमकी भी दी थी।पीड़िता ने जब सारी बात अपनी मां को बताई तो पुलिस में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद अब पुलिस ने मामले की आगामी छानबीन शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नाबालिग का मेडिकल करवा कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 1,639