
सुंदरनगर, 01 अगस्त : मंडी जिला के सुंदरनगर के समीप चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग चमुखा के पास एक बाइक स्किट होने से 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से संबंध रखने वाला परस राम यीशु पुत्र रिद्धि गत तीन वर्षों से मंडी में एक ज्वैलरी की दुकान में कार्य करता था। वह मंडी से बिलासपुर किसी कार्य से जा था। इस दौरान बारिश के कारण सड़क मार्ग पर फिसलन से चमुखा के समीप उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया और बाइक स्किट हो गई। बाइक गिरने के साथ ही वह भी सड़क मार्ग पर गिरा गया जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
उधर, डीएसपी दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।


Author: Daily Himachal News
