कांगड़ा, 25 अगस्त : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला से एक दुख भरी खबर सामने आई है जहा एक युवक खड्ड में डूब गया जिस कारण उसकी मौत हो गई। पांव फिसलने से अचानक ही युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय साहिल पुत्र महेश निवासी सिद्धबाड़ी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार हादसा पुलिस चौकी योल के तहत सिद्धबाड़ी की मनूनी खड्ड में पेश आया है। साहिल मनूनी खड्ड की ओर गया था कि तभी उसका पांव फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए। इस दौरान युवक का शव काफी दूर जाकर पानी से बरामद कर लिया गया। युवक की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि एसपी कांगड़ा ने की है।