डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने नगर परिषद के अधिकारियों के साथ शुकदेव वाटिका का दौरा किया तथा वाटिका के नवीनीकरण की योजना के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि आम जनता की सुविधा के लिए सरकार द्वारा शुकदेव वाटिका के नवीनीकरण व पूर्ण सौंदर्यीकरण के लिए योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शुकदेव वाटिका के नवीनीकरण के लिए सरकार द्वारा 50 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों के साथ दौरा कर अधिकारियों को वाटिका के नवीनीकरण के विषय में आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है तथा जल्द से जल्द योजना को कार्यान्वित करके वाटिका का पूर्ण सौंदर्यीकरण करने के आदेश दे दिए गए है। इस अवसर पर नगर परिषद सुंदरनगर के ईओ हितेश कुमार व नगर परिषद के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 556