बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के उपमंडल घुमारवी के समोह में युवक अंकित कुमार के मर्डर मामले में पुलिस ने पड़ोसी परिवार की एक महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के घर से तेजधार हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस अब जल्द ही आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी।
एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हत्या का मामला सामने आने के बाद फोरेंसिक टीम ने संदेह के आधार पर आरोपियों के घर में जाकर जांच की तो तेजधार हथियार मिले है इससे पहले मृतक युवक के पिता ने भी इस परिवार पर संदेह जताया था।. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जब इन आरोपियों से पूछताछ की गई तो इन्होने अलग-अलग बयान दिए जिसके चलते पुलिस नें इन्हे गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आरोपियों से इस मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।