डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सरकाघाट : रितेश चौहान
नाबालिक छात्रा से शादी की आड़ में कई बार शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी को आज पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उसे 28 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है आरोपी बल्द्वाडा में पटवारी के पद पर तैनात है।
जानकारी के अनुसार हटली क्षेत्र की नाबालिका और उसी क्षेत्र का पटवारी युवक पिछले 1 साल से एक दूसरे के साथ संबंध में थे युवक ने नाबालिक छात्रा को शादी करने का झांसा दिया था और उसी की आड़ में वह उसे लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. जांच में यह भी सामने आया है कि वह उसे कई बार अपने साथ सुंदरनगर, घुमारवीं और नैनादेवी घूमांने ले जाता था जब लड़की ने उस पर परिवार के सामने शादी के लिए रिश्ता करने की बात की तो वह मुखर गया और उसी पर कई आरोप लगाने लग गया इसके बाद नाबालिक छात्रा ने हटली पुलिस चौकी में कथित प्रेमी के खिलाफ शादी की आड़ में दुराचार करने पर मामला दर्ज करवाया।
थाना प्रभारी हटली सूरम सिंह ने बताया कि पुलिस नाबालिक छात्रा के बयान के बाद तफ्तीश में जुट गई है छात्रा और आरोपी एक दूसरे को एक साल से जानते थे पटवारी छात्रा के घर की निशान देनी लेने गया था उसी के बाद इन दोनों में संबंध कायम हो गए थे. उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी कुलदीप धीमान ने बताया कि आरोपी को 28 तक पुलिस रिमांड में भेजा है पुलिस मामले की जांच कर रही है।