मंडी : युद्धस्तर पर हो सड़कों की बहाली का कार्य, कई गांवों में राशन का संकट : जयराम ठाकुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-पंडोह : विशाल वर्मा

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भारी बारिश के कारण बंद हुई सड़कों को खोलने के कार्य को युद्धस्तर पर करने की मांग उठाई है। यह मांग उन्होंने अपने गृहक्षेत्र सराज के कुकलाह और इसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के उपरांत उठाई। जयराम ठाकुर ने कहा कि बंद पड़ी सड़कों को खोलने के लिए गंभीर प्रयास नहीं हो रहे हैं जबकि ऐसी स्थिति में युद्धस्तर पर काम होना चाहिए। मंडी और कुल्लू का संपर्क डेढ़ माह से कटा हुआ है। लोग संकट में हैं, कहीं राशन का संकट है तो कहीं पेट्रोल डीजल खत्म है। सराज में भी अधिकांश सड़कें बंद हैं। कई पंचायतों में पिछले डेढ़ माह से एक भी वाहन नहीं पहुंचा है और लोगों को राशन भी भारी किल्लत हो रही है। किसी भी घटना के बाद डीसी मंडी जिला मुख्यालय से मौके पर पहुंचते हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है जो बेहद चिंता का विषय है। सैंकड़ों गांवों का संपर्क कटा हुआ है और बिजली-पानी का संकट दूर करने के लिए फील्ड में अधिकारी दिखाई नहीं दे रहे हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि कुकलाह में सारे इलाके में अधिकांश घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एक ही दिन में सराज में छः लोगों की दुखद मौत हुई है। कई गांवों के लोग रिश्तेदारों के घर में ठहरे हुए हैं। कुकलाह पहुंचने पर उन्होंने भारी बारिश के कारण तबाह हुए स्कूल परिसर और क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि यहां 12 मकान क्षतिगस्त हो गए हैं। वे इसी पंचायत के जयानंद से भी वे मिले और उनके बेटे की दुखद मृत्यु पर शोक जताया। बता दें कि जयानंद का 22 वर्षीय बेटा नोक सिंह बादल फटने के बाद कुकलाह नाले में आई बाढ़ की चपेट में आ गया था और मलबे से उसकी लाश मिली थी।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!