डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह : विशाल वर्मा
पंडोह डैम और कैंची मोड़ के पास बीते चार दिनों से फंसे सैंकड़ो ड्राईवरों का आज गुस्सा फूट गया। इन ड्राईवरों ने बीच सड़क पर इकट्ठा होकर एनएचएआई के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। दरअसल यह सभी ड्राईवर अपने मालवाहक वाहनों के साथ बीते चार दिनों से यहां पर फंसे हुए हैं। यह सभी फल और सब्जियां लेकर कुल्लू-मनाली की तरफ से आ रहे थे लेकिन पंडोह डैम के साथ लगते कैंची मोड़ के पास सडक बंद हो जाने के कारण बीते चार दिनों से यहां पर फंस कर रह गए हैं। 22 और 23 अगस्त को जो भारी बारिश हुई उस दौरान भी यह सभी यहीं पर ही फंसे हुए थे और जान हथेली पर रखकर अपने वाहनों की हिफाजत करते रहे। हालांकि इस दौरान कुछ वाहनों पर पहाड़ी से पत्थर भी आकर गिरे और उनका नुकसान भी हुआ है। पंडोह डैम से लेकर पंडोह की तरफ 150, कैंची मोड़ के पास 150 वाहन जबकि मून होटल से लेकर हणोगी की तरफ को 400 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं। वाहन चालकों को प्रशासन और स्थानीय लोगों से पूरा सहयोग मिल रहा है और वे इसके लिए उनका आभार भी जता रहे हैं लेकिन इनका गुस्सा एनएचएआई के खिलाफ फूट रहा है। इनका कहना है कि एनएचएआई सड़क को बहाल करने में ढील बरत रहा है जिस कारण उन्हें यहां पर फंसना पड़ रहा है। खाने के लिए तो मिल रहा है लेकिन एक ही जगह पर फंसने से जो माल गाड़ियों में लोढ़ किया है वो खराब हो रहा है। इससे उन्हें भाड़ा नहीं मिलेगा। इन्होंने एनएचएआई को चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क को बहाल नहीं किया गया तो ये अब भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। बता दें कि कैंची मोड़ के पास पहले ही हाईवे पूरी तरह से कट गया था और प्रशासन द्वारा पंडोह डैम के पास से एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था। लेकिन वो मार्ग भी अब बंद हो गया है। इसके साथ ही जिस फोरलेन पर यह वाहन खड़े थे वो फोरलेन भी अब एक तरफ से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में इन वाहन चालकों को ज्यादा खतरा उत्पन्न हो गया है। यही कारण है कि ये अब एनएचएआई के खिलाफ धरना देकर जल्द सडक बहाली की मांग करने लग गए हैं।
उपायुक्त ने दिया सड़क बहाल करने का आश्वासन :
वहीं, ड्राईवरों के विरोध के बाद डीसी मंडी अरिंदम चौधरी एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरूण चारी के साथ मौके पर पहुंचे और सभी ड्राईवरों के साथ बात करके जल्द सड़क बहाल करने का भरोसा दिलाया। वहीं उन्होंने मौके पर ही एनएचएआई के अधिकारियों को जल्द से जल्द सडक बहाल करने के निर्देश भी जारी किए।