हिमाचल : ओवरटेक करते हुए एएसपी की गाड़ी ने उड़ा दिया स्कूटी सवार, घायल का पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है उपचार…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

एएसपी मंडी की सरकारी गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए एक स्कूटी सवार को रौंद डाला। मामला 28 तारीख का है लेकिन पुलिस ने आज दिन तक इसकी किसी को भनक तक नहीं लगने दी। घायल की पत्नी ने अब मीडिया के साथ सीसीटीवी की फुटेज शेयर करके न्याय की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार एएसपी मंडी अपनी सरकारी गाड़ी नंबर एचपी 33 ई 3175 पर मंडी से पंडोह की तरफ जा रहे थे। इनकी गाड़ी को एचएएसआई बलदेव चला रहा था। सौली खड्ड में एक बस को ओवरटेक करते हुए दूसरी तरफ से आ रही स्कूटी नंबर एचपी 33 एफ 4041 को जोरदार टक्कर मार दी और इसपर सवार यशवंत निवासी थाची को कुचल डाला। तुरंत प्रभाव से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि चालक बलदेव के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज करके उसे लाईन हाजिर कर लिया गया है। एफएसएल की टीम ने मौके पर जाकर सारे साक्ष्य जुटाए हैं। सीसीटीवी की फुटेज को भी जांच के लिए भेजा गया है। कानून के तहत सारी कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है।

पत्नी बोली- मेरे पति को ठीक कर दो :

घायल यशवंत की पत्नी लबली अपने पति की सेहत को लेकर बेहद चिंतित है। लबली ने दूरभाष पर बताया कि डाक्टरों ने उसे बताया क यशवंत को गंभीर चोटें आई हैं और हो सकता है कि भविष्य में यशवंत शायद ही कभी बिस्तर से उठ पाए। पुलिस वालों ने मेरे हंसते खेलते परिवार को तबाह कर दिया है। हादसे के बाद किसी भी पुलिस वाले ने हाल तक जानने की कोशिश नहीं की, मदद करना तो दूर की बात है। मुझे और कुछ नहीं चाहिए, जैसा मेरा पति पहले था वैसा ही ठीक करके दे दो। मेरा पति पूरे परिवार को चलाने वाला इकलौता सहारा है और यदि यही बिस्तर पर पड़ गए तो फिर जिंदगी कैसे चलेगी। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!