सुंदरनगर : डैहर में छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर ने किया शुभारंभ…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डैहर में आयोजित अंडर-19 से कम आयु वर्ग की छात्राओं की खंड स्तरीय सुंदरनगर ज़ोन की खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने किया। इस खेल-कूद प्रतियोगिता में 23 स्कूलों के 386 छात्राएं भाग ले रही है। इस दौरान अपने संबोधन में सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के साथ-साथ खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। खेल न केवल हमारे शरीर को तंदुरुस्त रखते हैं बल्कि, जीवन में अनुशासन व टीम भावना को भी विकसित करते हैं। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। यह समाज को जोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के कॉलेजों में रिक्त प्रधानाचार्यो के पदों को भरने व डैहर महाविद्यालय के भवन निर्माण की जगह की फारेस्ट क्लियरेंस होने पर आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। सोहनलाल ठाकुर ने प्रधानाचार्य डैहर मीना गुप्ता की मांग पर स्कूल के लिए अलग से पेयजल लाइन डालने की मंजूरी प्रदान की और अन्य मांगों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा करने की बात कही। उन्होंने खिलाडियों के लिए ग्यारह हजार रुपए की राशि भेंट की। सोहनलाल ठाकुर ने मार्चपास्ट स्पर्धा में विजेता डैहर स्कूल के विधार्थियों को ट्रॉफी भेंट कर पुरस्कृत किया।

यह रहे उपस्थित :

इस अवसर पर हरनाम सिंह महासचिव ब्लॉक कांग्रेस, राजकुमार शर्मा बीडीसी सदस्य डेहर, महेश शर्मा बीडीसी सदस्य कलौहड, हितेश शर्मा युवा कांग्रेस अध्यक्ष, निखिल प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, सोहनलाल कपिल, बीडीसी सदस्य बरोटी जगन्नाथ, सुनीता संधु, मीरा देवी, वामदेव, रतन कौशल, शशि शर्मा, जगदीश, अमर, सुभाष और अन्य स्थानीय जनता मौजूद रहे।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!