डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
बुधवार को लोक निर्माण विश्राम गृह सुंदरनगर में भारतीय युवा कांग्रेस की मुहिम यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस सुंदरनगर के अध्यक्ष हितेश शर्मा की। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल सह प्रभारी योगेश हांडा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और युवा कांग्रेस जिला मंडी के प्रभारी बलविंदर कंवर व जिला अध्यक्ष तरुण ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर योगेश हांडा ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें लोकसभा चुनावों के लिए तैयार होने के निर्देश दिए तथा इस अभियान अंतर्गत प्रत्येक बूथ से 10 युवाओं को युवा कांग्रेस से जोड़ने के निर्देश दिए। इससे पहले युवा कांग्रेस सुंदरनगर के अध्यक्ष हितेश शर्मा ने सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। इस बैठक में सभी वक्ताओं ने युवा कांग्रेस के कार्यक्रम यूथ जोड़ों बूथ जोड़ो पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव निखिल ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, जिला प्रवक्ता डिंपल ठाकुर और सुंदरनगर युवा कांग्रेस कार्यकरिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे।