
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
इनर व्हील क्लब सुंदरनगर दिन प्रतिदिन समाज सेवा के क्षेत्र में अपना सहयोग दे रहा है। इसी कड़ी में क्लब द्वारा नशा मुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। क्लब की पैटर्न अमिता राणा ने बताया कि शनिवार को क्लब द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहारा में नशा मुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीआरसी सुंदरनगर के मनोचिकित्सक शत्रुघ्न सिंह और सेवानिवृत्ति एमडी आयुर्वेदिक अनिल शर्मा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर शत्रुघ्न सिंह ने बच्चों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों और मेंटल हेल्थ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और अनिल शर्मा ने बच्चों का चेकअप किया। क्लब की प्रेसिडेंट सुमन सैनी ने बताया की इस शिविर को कामयाब बनाने के लिए लोहारा स्कूल की प्रिंसिपल हिम्मती का भरपूर सहयोग रहा। इसके लिए सुमन ने हिम्मती का आभार जताया। उन्होंने बताया की शिविर में जरूरतमंद बच्चों को क्लब की ओर से फ्री दवाइयां भी बांटी गई। शिविर में क्लब की लगभग महिलाएं उपस्थित रही।


Author: Daily Himachal News
About The Author
